Connect with us

चन्दौली

“बाबा साहब के विचारों को जोड़ने का काम करेगी सपा” : मनोज सिंह डब्लू

Published

on

चंदौली। समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू के आवास पर “मान, सम्मान और स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) तक चल रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने की। उन्होंने उपस्थित सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बाबा साहब की जीवन यात्रा, संघर्षों एवं सामाजिक क्रांति के योगदान से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, “आज की सरकार संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ कर रही है। यह वही संविधान है जिसमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त हुआ। लेकिन भाजपा सरकार इसे योजनाबद्ध तरीके से कमजोर कर रही है।”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि बाबा साहब का दर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना आजादी के समय था। उन्होंने कहा, “पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) प्रदेश की राजनीति में सत्ता परिवर्तन की मास्टर चाबी साबित होगा।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और नई पीढ़ी को उनके संघर्ष और योगदान से परिचित कराएं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का गंभीर प्रयास है। 14 अप्रैल तक पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बाबा साहब की शिक्षाओं और उनके द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

Advertisement

मनोज सिंह डब्लू ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के प्रसिद्ध कथन “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का उल्लेख करते हुए कहा कि यही तीन सूत्री मार्ग आज के कठिन समय में भी सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े, वंचित वर्गों को अपने अधिकारों को जानकर उन्हें प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा, तभी उत्पीड़न रुकेगा और सशक्त समाज की स्थापना संभव होगी।

कार्यक्रम में रमेश यादव, संतोष उपाध्याय, संदीप गुप्ता, रामदुलारे कनौजिया, सुमन चौहान, बृजेश कुमार मौर्या, मंसूर अंसारी, बृजेश कुमार सिंह, प्रमोद प्रजापति, विजयमल बिंद, पप्पू बिंद, गुल्लू गौतम सहित अनेक समाजवादी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन रामजन्म यादव ने किया। सभी ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने तथा सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa