वाराणसी
बाबा प्रहलाद दास ने कबीर चौरा मठ को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाया गुहार
वाराणसी। बाबा प्रहलाद दास ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय कार्यालय में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक जी से मिलकर कबीर साहब के ऐतिहासिक धरोहार कबीर चौरा मठ को अपराधियों एवं भूमाफियाओं से बचाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में बाबा प्रहलाद दास ने गुहार लगाया बाबा प्रहलाद दास ने बताया कि विवेक दास मठ के कई जमीनों को बेच चुका है और कई को और बेचने के फिराक में है वे भूमाफिया से मिलकर मठ के जमीनों को ट्रांसफर करते चले जा रहे हैं यहां तक की कबीर साहब की ऐतिहासिक धरोहर कबीर चौरा मठ जो कि कबीर साहब की ऐतिहासिक साधना एवं कर्मभूमि है उसे भी नही छोड़ा वे 50 वर्ष पुराना संस्था श्री सदगुरु कबीर मंदिर कबीर चौरा मठ के प्रॉपर्टी को निजी नाम से स्थापित संस्था में ट्रांसफर करके बेचकर एवं लीज करके विदेश भाग जाने के फिराक में है यदि विवेक दास बेचकर या लीज करके भाग जाएगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा कबीर साहब की ऐतिहासिक धरोहर को विवेक दास खत्म करने पर तुले हैं इसको संज्ञान में लेकर कोर्ट ने मेरी गुहार पर एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई करने को कहा गया है परंतु अभी तक महीनों से ऊपर बीत गया है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जबकि सारे सबूत को महीने भर पहले ही हमने उपलब्ध करा दिया है उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है मेरा मांग है कि विवेक दास की पासपोर्ट को तत्काल जब तक कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही करें जिससे कबीर साहब की ऐतिहासिक धरोहर बच सके ।
