वाराणसी
बाबा प्रकाशध्यानानंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
वाराणसी। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। जयदेश हिंदी समाचार पत्र और जयदेश न्यूज़ की पूरी टीम ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वे स्वस्थ, दीर्घायु और ऊर्जावान बने रहें।
आपके कुशल प्रबंधन और मार्गदर्शन में स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में न सिर्फ उत्कृष्ट पहचान बनाई है, बल्कि बनारस का एक चर्चित और आदर्श विद्यालय बनकर उभरा है।
विद्यालय की अनुशासन, शिक्षा की गुणवत्ता और संस्कारों की परंपरा छात्रों और अभिभावकों के बीच बेहद सराही जाती है।आपका जीवन शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में यूँ ही प्रकाशमान रहे और नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनता रहे।
Continue Reading
