वाराणसी
बाबा दरबार का नव्य – दिव्य स्वरूप देख भाव विभोर हुई साध्वी जया
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद से बाबा दरबार में आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई है । इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन और पूजन के लिए अयोध्या नगरी से सुप्रसिद्ध कथावाचक साध्वी जया भी पहुंची और दर्शन पूजन के साथ मंदिर की भव्यता निहारी । साध्वी जया ने मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा कॉरिडोर परिसर का भ्रमण कर बाबा विश्वनाथ से संपूर्ण जगत के सुख शांति और समृद्धि की कामना की ।
साध्वी जया ने ज्ञान शिखा टाइम्स से बातचीत के दौरान बाबा दरबार के स्वर्णमयी भव्यता का बखान करते हुए अपनी यात्रा का उद्देश्य निजी तौर पर बताया । उन्होंने कहा कि वह अयोध्या धाम के राम दरबार से श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने यहां आई है । साध्वी ने कहा कि बाबा दरबार की भव्यता पहले से काफी बढ़ गई है । बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा की कृपा सब पर बनी रहे ।