वाराणसी
बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए देना होगा शुल्क, जल्द लागू होगी व्यवस्था

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए अब भक्तों को शुल्क देना होगा। मंदिर प्रशासन 500 से एक हजार रुपये शुल्क तय करने पर विचार कर रहा है। मंदिर न्यास परिषद की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके बाद भक्त निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद गर्भगृह में जाकर बाबा का स्पर्श दर्शन कर सकेंगे।
काशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह में निःशुल्क प्रवेश, स्पर्श दर्शन की सुविधा मंगला आरती के बाद भोर में चार से पांच बजे और शाम को चार से छह बजे तक ही है। हालांकि कुछ श्रद्धालु अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर गर्भगृह में प्रवेश कर स्पर्श दर्शन करते हैं। इसको लेकर अक्सर विरोध की स्थिति प्रकट हो जाती है। मंदिर से जुड़े लोगों पर आरोप लगते हैं। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने तय समय के बाद भी श्रद्धालुओं के स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क लगाने की रूपरेखा तैयार कर ली है।
मंदिर प्रशासन दिसंबर 2018 में सुगम दर्शन की व्यवस्था लागू कर चुका है। भक्त 300 रुपये शुल्क जमा कर बिना लाइन में लगे सीधे गर्भगृह तक पहुंचकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है।