वाराणसी
बाबतपुर हवाई अड्डे पर घटी फ्लाइट्स की संख्या, यात्रियों की आवाजाही में भी गिरावट

वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट इन दिनों उड़ानों में कटौती के चलते यात्रियों की कमी का सामना कर रहा है। 30 मार्च के बाद अचानक से फ्लाइट्स की संख्या घट गई है, जिससे यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। पहले जहां हर दिन 86 से 88 उड़ानों के जरिए 15 से 16 हजार यात्री सफर कर रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 64 से 66 उड़ानों और 9 से 10 हजार यात्रियों तक सीमित हो गई है।
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि खजुराहो, गोवा और जयपुर की सीधी उड़ानों का बंद होना और अन्य रूटों पर भी उड़ानों की कटौती इसका मुख्य कारण है। हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू जैसे प्रमुख शहरों की सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है, फिर भी विमान पूरी क्षमता के साथ नहीं भर पा रहे हैं।
29 मार्च को 80 उड़ानों से 14 हजार यात्रियों ने यात्रा की, जबकि 30 और 31 मार्च को उड़ानों की संख्या घटकर 68 और 70 रह गई, जिससे यात्रियों की संख्या भी क्रमशः साढ़े 11 हजार पर आ गई। एक अप्रैल से यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
एयरलाइंस प्रबंधकों के अनुसार, अप्रैल के अंतिम सप्ताह से विमानों और यात्रियों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होगी। गर्मी की छुट्टियों में फ्लाइट्स और यात्री ट्रैफिक में इजाफा होने की संभावना जताई गई है।