वाराणसी
बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेंगी तीन दर्जन से अधिक फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी जानकारी
वाराणसी। विश्व की सबसे प्राचीनतम नगरी काशी टूरिज्म की दृष्टि से देश तथा विदेश के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है। यहां हर साल करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं।इसी सिलसिले में वाराणसी का ‘लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ एक न्याय कीर्तिमान रचने जा रहा है। अपने फ्लाइट सेवा में एयरपोर्ट प्रशासन ने विस्तार कर दिया है। अब पर्यटकों की संख्या में और भी वृद्धि होगी।

काशी से अप्रैल महीने में प्रतिदिन 38 उड़ानें होंगी। जबकि मार्च के महीने में प्रतिदिन 30 उड़ानें होतीं थीं। फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने के बाद यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इसमें शारजाह के लिए रोजाना और काठमांडू के लिए हफ्ते में दो दिन विमान सेवा शामिल है। वाराणसी से मुंबई और वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रतिदिन विमान सेवा उपलब्ध है। इसके अलावा वाराणसी से हैदराबाद और कोलकाता के लिए प्रतिदिन विमान संचालित हो रहे हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में ‘लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ से दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई, भुवनेश्वर, कोलकाता, शारजाह, काठमांडू, हैदराबाद, बेंगलूरू, इंदौर और पंतनगर के लिए उड़ानें हैं। 8 विमान कंपनियों में एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइस जेट, विस्तारा, बुद्धा एयर और एलायंस एयर शामिल है। जो एयरलाइंस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं।इसमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो की है।

इंडिगो प्रतिदिन 20 उड़ानें संचालित करता है। वहीं, आने वाले समय में एलायंस एयर नई दिल्ली-वाराणसी-अयोध्या के बीच भी विमान सेवा शुरू करेगी। हालांकि इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा कुछ अन्य शहरों से वाराणसी को जोड़ने के लिए डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
