बड़ी खबरें
बापू की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने कहा- ‘हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी, हिंदुत्ववादियों को…’
नई दिल्ली: देशभर में आज भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस दिन शहीद दिवस कहा जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को याद किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि बापू आज भी जिंदा हैं। इसी के साथ राहुल गांधी ने हिंदुत्ववादी पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ”एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”पुण्यतिथि पर बापू की याद में उनके नेक आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास जारी है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।”
बता दें कि 30 जनवरी को पूरे देश में उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह दिन महात्मा गांधी की हत्या का भी प्रतीक है। 30 जनवरी 1948 को यह दिन राष्ट्र का सबसे दुखद दिन था क्योंकि गांधी जी की हत्या नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में शाम की प्रार्थना के दौरान की थी। गांधी जी की मृत्यु के बाद भारत सरकार ने 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।
इस दिन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री एक साथ राज घाट स्मारक पर महात्मा गांधी की समाधि पर इकट्ठा होते हैं और भारतीय शहीदों और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं। लोग भारतीय शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखते हैं। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों को याद करते हुए पूरे देश में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए।