बलिया
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मंत्री दयाशंकर मिश्र ने जाना हाल

बलिया। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बाढ़ और कटान से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जाए और राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएच-31 के संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया और बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र से जरूरी जानकारी ली।
दुबेछपरा में स्थापित राहत केंद्र का उद्घाटन मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया गया। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ है और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।उन्होंने बताया कि इस बार नाव, भोजन और अन्य जरूरी सेवाओं की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थीं।
इसके बाद गोपालपुर, उदयीछपरा और दुबेछपरा बस्ती का निरीक्षण किया गया, जहां मंत्री ने डीएम, सीडीओ, एक्सईएन और पूर्व विधायक के साथ एनडीआरएफ की नाव से नुकसान का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं भी सुनीं।