अपराध
बाइक सवार को मालवाहक ने मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी ।शिवपुर थानाक्षेत्र के चिथरियापुर निवासी पंकज यादव अपनी मोटर साईकिल से कार्यो को करके साढ़े नौ बजे रात में अपने घर जा रहा था कि ज्यो वह तरना ओभरब्रिज के ढलान BHEL के पास पहुँचा ही था कि एकाएक वाराणसी की तरफ से आ रही मैजिक वाहन संख्या UP65DT6418 जो बाबतपुर की तरफ जा रही थी कि बाइक सवार पंकज यादव को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पंकज यादव बुरी तरह सर में चोट लगने के कारण घायल हो गया वही स्थानीय लोगो ने बाइक सवार घायल पंकज यादव को इलाज हेतु प्रज्ञा हास्पिटल ले गए जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,सूचना पर मौके पर पहुँची शिवपुर पुलिस ने मैजिक और बाइक को अपने गिरफ्त में लेते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है वही मृतक के पिता बिरजू प्रसाद यादव पुत्र बसन्त यादव निवासी चिथरियापुर थाना शिवपुर वाराणसी की तहरीर पर धारा 279 एवम 304B IPC की धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है,मृतक 25वर्षीय बताया जा रहा है.