Connect with us

अपराध

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, चालक घायल

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। मिर्जामुराद के रखौना गांव स्थित रिंग रोड के समीप एनएच-2 पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इससे चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायल चालक को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

गोरखपुर निवासी गणेश गौड़ (35) लखनऊ से अपनी ट्रक पर मोटर पार्ट्स लादकर जमशेदपुर जा रहा था। रिंग रोड से उतरते ही अचानक उसके सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक केबिन में फंस गया और घायल हो गया।

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। उसे समीप के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa