गाजीपुर
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, समाजसेवी ने बचाई जान

गाजीपुर। जिले के बरही इलाके में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार सतेंद्र राजभर को एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। सतेंद्र अपनी पत्नी सुनैना राजभर के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि सतेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने घायल युवक को महंगवा स्थित मां सरस्वती सेवा संस्थान अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. हरीश ने उनका सफल इलाज किया। डॉक्टरों ने बताया कि सतेंद्र के सिर में तीन टांके लगे हैं, लेकिन उनकी स्थिति अब सामान्य है।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया और परिजन अस्पताल पहुंच गए। घटना स्थल से फरार अज्ञात वाहन की अभी तक कोई खोज नहीं हो सकी है। परिवार की तरफ से पुलिस में कोई तहरीर अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है।