दुर्घटना
बाइक-टेम्पो की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

रामनगर (वाराणसी)। पांचवटी-दुर्गा मंदिर मार्ग पर सगरा पोखरा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में चंदौली जनपद के कटेसर निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र गिरजा प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। उनके दो साथी, सावन (23) पुत्र अजय और प्रदीप (24) पुत्र पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार अपराह्न करीब चार बजे हुआ।
नववर्ष मनाने निकले थे तीनों युवक
बताया गया कि तीनों युवक नववर्ष मनाने के लिए एक ही मोटरसाइकिल से निकले थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। दुर्गा मंदिर मार्ग पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक टेम्पो ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर छिटककर गिर गए।
हादसे में दीपक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
हादसे के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई शुरू की।
कटेसर गांव में इस हादसे की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। दीपक के परिवार और दोस्तों के बीच मातम छा गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।