दुर्घटना
बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो घायल, एक की हालत गंभीर
बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी–लुम्बिनी–दुद्धी मार्ग पर करहली मोड़ के पास रविवार को सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आमने-सामने की टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलवारी थाना क्षेत्र के फेटवा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश और 45 वर्षीय दीपचंद बाइक से रिश्तेदारी में गए थे। लौटते समय करहली मोड़ के पास सामने से आ रही ई-रिक्शा की चपेट में आने से उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजेश की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दीपचंद का इलाज सीएचसी में जारी है। करहली चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
