Connect with us

खेल

बांग्लादेश ने मलेशिया को 114 रनों से हराया, भारतीय महिला टीम से होगा अगला मुकाबला

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

बांग्लादेश महिला टीम ने मुर्शिदा खातून (80) और कप्तान निगार सुल्ताना (नाबाद 62) के अर्धशतकों की बदौलत बुधवार को महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में मलेशिया को 114 रन से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। अब बांग्लादेश की महिला टीम का सामना 26 जुलाई को भारतीय टीम से होगा।

   

वहीं, शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। श्रीलंका ने बुधवार को ग्रुप मैच में थाईलैंड को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अगर सेमीफाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश को और पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है तो महिला एशिया कप के फाइनल में महा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa