बड़ी खबरें
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, भीषण दंगे में सैकड़ो से अधिक की मौत

भारत पहुंचीं शेख हसीना, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हआ विमान
बांग्लादेश की चीफ जस्टिस के घर में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि हिंसक प्रदर्शनों के बीच वो देश छोड़कर भारत आ गई हैं और वह यहां से लंदन भी जा सकती हैं। इस यात्रा के दौरान उनकी बहन शेख रेहाना भी साथ मौजूद रहीं।
दरअसल बांग्लादेश के छात्र शेख हसीना सरकार के लागू किए गए विवादास्पद आरक्षण का विरोध कर रहे थे। इन झड़पों में अब तक कुल 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 100 से ज्यादा पिछले 24 घंटों में मरे हैं।
बता दें कि, बांग्लादेश में पिछले महीने शुरू हुए छात्र आंदोलन ने सोमवार को इतना उग्र रूप ले लिया कि प्रदर्शनकारी ढाका स्थित प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे और पीएम हसीना को आनन-फानन में देश छोड़ना पड़ा। वह सुबह सीधे हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंची और वहां से विमान के द्वारा दिल्ली के लिए उड़ान भरी। लेकिन उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा।
शेख हसीना के देश छोड़कर जाते ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। सभी उड़ानों को रद कर दिया गया है। इस सूचना की एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जब हमें सूचना मिलेगी, हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि कब यह उड़ानें शुरू होंगी
बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि, “देश चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।” हालांकि अभी तक यह पूरी तरह साफ नहीं है कि आर्मी चीफ खुद सरकार बनाएंगे या केयरटेकर की तरफ काम करेंगे। वैसे इतना साफ है कि बांग्लादेश में फिलहाल अंतरिम सरकार बनेगी। वहीं बांग्लादेश में मचे भारी उथल-पुथल से पाकिस्तान के कुछ जाने-माने लोग बेहद खुश हैं और वो शेख हसीना की सरकार गिरने का जश्न मना रहे हैं।