गाजीपुर
बहादुरपुर नहर पुलिया के नीचे मिला युवक का शव
गाजीपुर। जमानियां स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर नहर पुलिया के नीचे गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे राहगीरों ने बहादुरपुर नहर पुलिया के नीचे पानी में एक अज्ञात युवक का शव देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त शुरू की, जिसमें मृतक की पहचान प्रिंस यादव (32 वर्ष) पुत्र बृजमोहन यादव, निवासी हरपुर, जमानिया, गाजीपुर के रूप में हुई।
प्रिंस यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। मृतक की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। इस घटना से प्रिंस की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम और एसओजी टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए।
इस घटना के पीछे हत्या है या दुर्घटना, इस पर संशय बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोग युवक की संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।