Connect with us

गाजीपुर

बहरुल उलूम ओरिएंटल कॉलेज के छात्रों ने निकाली शिक्षा पदयात्रा

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद स्थित बहरुल उलूम ओरिएंटल कॉलेज के तत्वावधान में शिक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में प्रेरणादायक स्लोगन वाली तख्तियां लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से आरंभ होकर उत्तर मोहल्ला, पानी टंकी, कबीर चौक, पुलिस सहायता केंद्र होते हुए दक्षिण मोहल्ला से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लगभग एक किलोमीटर की दूरी अनुशासित ढंग से तय की।

रैली के दौरान विद्यार्थियों ने – “हम भी स्कूल जाएंगे, अम्मा-पापा का मान बढ़ाएंगे”, “हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है”, तथा “शिक्षा जीवन का आधार है, शिक्षा के बिना सब बेकार है” जैसे जोशीले नारों से माहौल को जागरूकता के रंग में रंग दिया। तपती धूप में भी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। ग्रामीणों ने जगह-जगह रुककर बच्चों की हौसला अफज़ाई की।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अहमद अली ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ‘स्कूल चलो’ अभियान भारत सरकार की एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य सभी बच्चों को समय से विद्यालय में दाखिला दिलाकर प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने, उपस्थिति सुधारने तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, मध्याह्न भोजन एवं अन्य संसाधनों की जानकारी घर-घर जाकर दी जाती है।

अहमद अली ने बताया कि बहरियाबाद का यह एकमात्र विद्यालय है जो ग्रामीण, गरीब व वंचित वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। विद्यालय की स्थापना से अब तक शिक्षा की अलख जगाने हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Advertisement

इस अवसर पर मोहम्मद हाशिम, दिलीप सिंह, अब्दुल बासित आमिर, मुबारक अंसारी, सरफुद्दीन, फारूख, निजामुद्दीन सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa