Connect with us

गाजीपुर

बहरियाबाद में लगा मेडीमैक्स हेल्थ कैंप, ग्रामीणों का हुआ मुफ्त इलाज

Published

on

गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप मेडीमैक्स मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल वाराणसी और मां रामदासी क्लीनिक एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर का संचालन डॉक्टर राम अवतार यादव के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर मेडीमैक्स हॉस्पिटल वाराणसी के डायरेक्टर डॉ. एम.के. गुप्ता एवं डॉ. अभिषेक पांडे की टीम द्वारा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस शिविर में विशेष रूप से ग्रामीण अंचल के गरीब, मजदूर और निर्धन वर्ग के करीब 300 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।

डॉ. राम अवतार यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वहां के लोगों को शहरों जैसे अस्पतालों और डॉक्टरों की सुविधा सहज रूप से नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल बीमारियों की शुरुआती पहचान में मदद करते हैं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाते हैं।

Advertisement

शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया जैसी बीमारियों की जांच के साथ-साथ स्वच्छता, पोषण और विभिन्न रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण भी इस शिविर का अहम हिस्सा रहा। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस आयोजन में पूर्व प्रधान शिवपूजन यादव, विद्यालय अध्यक्ष राजधानी मौर्य, प्रधानाचार्य राम अवध, गया यादव, कल्पना यादव, संदीप विश्वकर्मा, चंद्रदीप सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे “स्वास्थ्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम” बताया और ऐसी स्वास्थ्य सेवाओं को समय-समय पर दोहराए जाने की मांग की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page