गाजीपुर
बहरियाबाद में धूमधाम से मनी बसंत पंचमी, सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के साथ गूंजे भक्ति गीत
गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद क्षेत्र और आसपास के गांवों में बसंत पंचमी का पर्व भक्तिमय माहौल में मनाया गया। विभिन्न पंडालों में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई, जहां भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से वातावरण गुंजायमान रहा।
पूरे क्षेत्र में श्रद्धालु मां वीणा वादिनी की आराधना में लीन रहे और पूजा-अर्चना के बाद अब प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो चुका है। रायपुर, भला खुर्द, भला बुजुर्ग, बघांव, हाजीपुर, हिंगनपुर, भरतपुर, गदाईपुर, पलिवार, नादेपुर, बबुरा, लारपुर, चकफरीद और कबीरपुर सहित कई गांवों से श्रद्धालु सड़कों पर झूमते-गाते निकले और नदियों तक भव्य शोभायात्रा निकालकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
इस मौके पर नदी घाटों पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और आशीर्वाद की प्रार्थना की। विसर्जन के बाद श्रद्धालु भावपूर्ण विदाई देते हुए अपने घरों की ओर लौटे।