गाजीपुर
बहरियाबाद में गणेशोत्सव भंडारा एवं मूर्ति विसर्जन सम्पन्न

बहरियाबाद (गाजीपुर)। गणेश महोत्सव समिति बहरियाबाद के तत्वावधान में गणपति बालाजी ट्रस्ट द्वारा कस्बे के मार्केट में आयोजित गणेशोत्सव भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की भव्य आरती से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
गणपति बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुंद मौर्य, उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी मौर्य, सहायता ग्रुप के एरिया मैनेजर जयशंकर तिवारी पप्पू सहित अनेक गणमान्य नागरिक इस मौके पर उपस्थित रहे।
आरती के उपरांत भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार व्यास छोटेलाल दास, पूनम पूर्वी, वारिस पंकज और धर्मेंद्र ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों का सम्मान ट्रस्ट की अध्यक्ष राजकुमारी मौर्य एवं अध्यक्ष मुकुंद मौर्य ने अंगवस्त्र और भगवान गणेश की तस्वीर भेंटकर किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक मान्यता के अनुसार भंडारा अन्नदान और पुण्य का प्रतीक माना जाता है। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से इसमें सहभागिता की और माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गणेश प्रतिमा का विसर्जन पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष से गूंज उठा।
आयोजन में सहायता ग्रुप के एमडी विनोद कुमार बिंद, एरिया मैनेजर जयशंकर तिवारी पप्पू, राजकुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनौनी, रामनिवास यादव, अच्छे लाल यादव, वीरेंद्र यादव (पूर्व प्रधान), अमित पांडेय (पूर्व सैनिक), सुबास यादव (पूर्व प्रधान), प्रधान अवधेश सिंह चाचा, लालजी पांडेय, शक्ति मौर्य, अश्वनी तिवारी, सत्यम, अभिषेक तिवारी, पहलू यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन की सतर्कता सराहनीय रही। स्थानीय थाना पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभालते हुए मूर्ति विसर्जन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए आयोजक मुकुंद मौर्य, उनकी टीम और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।