गाजीपुर
बहरियाबाद पुलिस ने असलहा और जिंदा कारतूस के साथ युवक को दबोचा

गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ 21 दिसंबर 2024 को लारपुर बबुरा तिराहा के पास चेकिंग अभियान के दौरान युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विंध्याचल यादव उर्फ मुलायम (34 वर्ष) पुत्र नंदलाल यादव, निवासी ग्राम बघाई, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ बहरियाबाद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Continue Reading