Connect with us

गाजीपुर

बहरियाबाद का संपूर्ण विकास होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर

Published

on

गाजीपुर। आराजी कस्बा स्वाद स्थित आर्य समाज के सामने से शाही मस्जिद होते हुए मैरिज हाल पिच रोड तक लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग लगने से ग्रामीणों में उत्साह एवं खुशी का माहौल व्याप्त है। इस इंटरलॉकिंग का शुभारंभ बहरियाबाद क्षेत्र के माने-जाने वाले पीएचसी मिर्जापुर से रिटायर बुजुर्ग डॉक्टर प्यारेलाल के कर कमलों द्वारा धूप जलाकर उद्घाटन किया गया। इस लिंक मार्ग पर इंटरलॉकिंग पूर्ण हो जाने से बरसात के दिनों में आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है तथा आस-पास के लोगों को मुख्य सड़क पर जाने के लिए सहूलियत हो गई है।

इसके तुरंत बाद आराजी कस्बा स्वाद के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू ने गांव के विकास को और गति देते हुए दूसरा इंटरलॉकिंग काजी हेशामुद्दीन मास्टर के दरवाजे से कुरैशी मोहल्ला तक लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग का काम शुरू करा दिया है। इस इंटरलॉकिंग के बन जाने से गांव वालों को आने-जाने के लिए सहूलियत होगी।

वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू ने जयदेश संवाददाता को बताया कि गांव के चहूमुखी विकास में आराजी कस्बा स्वाद, बहरियाबाद में 16वां जगह पर यह इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है। विभिन्न जगहों पर लगभग 1300 मीटर के इंटरलॉकिंग का कार्य 4 वर्षों में पूरा हो चुका है। इसके अलावा 5-6 जगहों पर खड़जा का कार्य पूर्ण हो चुका है, जो आजादी के बाद से अब तक इस ग्राम सभा का अधूरा कार्य पूर्व ग्राम प्रधानों द्वारा नहीं किया गया था, उसे भी पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य सड़क पर लगभग 400 मीटर नाला का कार्य संतृप्त हो गया है, इसके साथ-साथ आराजी कस्बा स्वाद गांव के अंदर 500 मीटर ढक्कनदार नाली का कार्य भी पूर्ण हो गया है।

Advertisement

सहकारी साधन समिति बहरियाबाद के पास होरी यादव के मकान से नाली का काम शुरू हो गया है। इस नाली के बन जाने से ग्रामीणों के जल निकास में काफी सुविधा हो गई है। गांव की चहूमुखी तरक्की के लिए जहां-जहां लोगों को असुविधा हो रही थी, वहां- वहां के लिंक मार्ग को बनवाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। आगे कार्य योजना के अनुसार इस गांव के विकास के लिए मैं समर्पित हूँ। आने वाले समय में इस ग्राम सभा का संपूर्ण विकास तीव्र गति से जारी रहेगा।

इस अवसर पर आमिर अब्बासी, काजी हिशामुद्दीन, अनवर हसन, नजीर अहमद, मुबारक मास्टर सहित अन्य ग्रामवासियों ने वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का धन्यवाद किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page