शिक्षा
बहराइच : कंचन कान्वेंट स्कूल में प्रशस्ति-पत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किये गये शिक्षक
कंचन कान्वेंट स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है और उसका स्थान सर्वोपरि है। व्यक्ति के जीवन को मूल्यवान बनाने में शिक्षक अहम भूमिका निभाता है। विद्यालय की को डायरेक्टर संगीता श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हर इंसान की पहली गुरु उसकी मां होती है और उसके बाद शिक्षा ग्रहण के दौरान एक शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अगम स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है। इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा अवश्य दें। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। यही कारण है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं ।
शिक्षक सम्मान समारोह में अमित श्रीवास्तव, एसके सिंह, रंजीत सिंह, मालती सिंह, शीबा, प्रीति, सुधा सिंह, आयशा, वैशाली आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।