अपराध
बहनोई ने साले को मारी गोली फिर की आत्महत्या
दोहरे हत्याकांड से थर्राया पुरा क्षेत्र
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में मंगलवार की सुबह ससुर दामाद के झगडे में बीचबचाव करने गये । साले को चार गोली मारने के बाद दामाद ने घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर अपनी लाईसेंसी रिपीटर से दामाद ने गोलीमार कर आत्महत्या कर लिया। दो हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुची शव.को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनेश शर्मा ग्राम प्रेमापुर थाना कछवा की एक दो विस्वा जमीन सेन्ट्रल जेल के पास थी। 2003 मे लगभग बीस साल पहले अपनी जमीन.तीन लाख रुपये में बेचकर अपने ससूर लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के राजेश.सिंह को दिया था। की चुरामनपुर मुढैला के पास हमे दो विस्वा जमीन खरीद दीजिएगा। चार पांच साल बीत गया तो दामाद ने अपने ससूर से जमीन.मांगने लगा। जिसको राजेश.सिंह टालते.रहे।.इस बात को लेकर रिशतेदारों और अन्य लोगों ने मिलकर कई बार पंचायत भी कर चूके.थे। राजेश के.दामाद का कहना था । कि आज की जो.किमत है मुढैला पर जमीन की किमत बीस लाख रुपये.है।

हमे बीस लाख रुपया चाहिए। इतनी बडी रकम देने के लिए.राजेश सिंह तैयार नहीं थे। एक सप्ताह पहले भी पंचायत हुई थी। लेकिन राजेश सिंह केवल तीन लाख रुपया ही देने के.लिए.तैयार थे। जिसको.लेकर उनका दामाद.काफी गुस्से में.था। सोमवार की सायंकाल दिनेश शर्मा बखरिया गांव आया और पैसे को लेकर अपने ससूर से झगड़ा किया। उसके.बाद वह अपने रूम पर मुढैला चला गया । जहां किराए पर रहता था। मंगलवार की सुबह आठ बजे अपनी रिपीटर लेकर बखरिया पहुंचा और अपने ससूर से झगडा करने लगा। ससूर दामाद में हाथापाई होने लगी। जिसको देखकर राजेश सिंह का लडका गोपाल सिंह छुडाने पहुंचा तो बहनोई दिनेश शर्मा ने अपनी रिपीटर से गोपाल पर अंधाधुंध फायरिंग झोक दिया। जिसमे.चार गोली सर,सीने और पेट में लगी। जिसको लोग लेकर ट्रामांसेटर गये जहां इलाज के दौरान गोपाल की मृत्यु हो गई। साले को गोली मारने के बाद बहनोई दिनेश.शर्मा अपनी हिरोहोंडा मोटर साइकिल से वहां से भागा बखरिया से एक किलोमीटर दूर बनकट गांव के.पास रेलवे.लाईन के.किनारे पहुंचा किसी से फोन पर बात किया। और अपनी रिपीटर को अपनी डाढी में सटाकर गोली मार लिया। जिससे उसका भेजा उड गया। आसपास के.ल़ोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के आलाधिकारी डीसीपी अमित कुमार , एडीसीपी, एसीपी रोहनिया तथा फील्ड यूनिट के.लोग मौंके पर पहुंचे। शव रिपीटर और बाईक को कब्जे.में लेकर थाने ले गये।.मौंके से 17 जिंदा और एक कारतूस का खोखा बरामद किया। मृतक दिनेश तीन भाईयों में सबसे बडा था। पत्नी का नाम संजू सिंह एक लडका हरिओम है 22 साल का गोपाल सिंह 35 वर्ष की पत्नी का नाम प्रिया सिंह एक लडका अनंत सिंह 12 साल औल लडकी अनन्या 9 साल.है। पुरे बखरिया गांव में मातम छाया है। गोपाल की पत्नी रो रो कर बेहोश हो जा रही है।
