वाराणसी
बस में उतरा करंट, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
वाराणसी। जनपद के लोहता क्षेत्र में बिजली निगम की लापरवाही से शुक्रवार की शाम वाराणसी-भदोही मार्ग पर एक यात्री बस में करंट उतर गया। एकाएक हुई इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा था कि बस में सवार यात्री सुरक्षित थे और उसमें आग नहीं लगने पायी।
बता दें कि, चांदपुर से रिंग रोड फेज-टू तक वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह बिजली के खंभों और तारों को शिफ्ट किया जा रहा है। केराकतपुर में बिजली का तार सड़क पर लटक रहा है। एक बस चांदपुर से भदोही की तरफ जा रही थी। तार नीचे होने के कारण जब बस से वह छुआया तो चिंगारी निकलने के साथ ही यात्रियों को करंट का हल्का झटका भी महसूस हुआ। इसके बाद यात्री हड़बड़ाहट में बस से उतरते गए।
Continue Reading