अपराध
बस्ती में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में चल रहा “ऑपरेशन लंगड़ा” एक बार फिर बड़ा असर दिखा रहा है। शनिवार को जिले की स्वाट टीम और छावनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश सद्दाम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ छावनी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर बांधे के पास हुई, जहां दोनों ओर से गोलियों की गूंज सुनाई दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी अपराधी सद्दाम घायल होकर गिर पड़ा। मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

बताया जा रहा है कि सद्दाम गोंडा जनपद का निवासी है और लंबे समय से बस्ती पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर लूट, चोरी और रंगदारी जैसे कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा का मुख्य उद्देश्य जिले में सक्रिय अपराधियों पर लगाम कसना और अपराधमुक्त वातावरण तैयार करना है। उन्होंने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की।
