मऊ
बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार का भव्य स्वागत

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) से जयदेश। बहुजन समाज पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू का सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में प्रथम आगमन पर शहीद चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।
बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह गौतम और विधानसभा अध्यक्ष भारत राजभर ने किया।जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मऊ मुख्यालय से आजमगढ़ जाते हुए जब शहीद चौराहे पर पहुंचे तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही, पूर्वी रेलवे फाटक स्थित अंबेडकर हाल में पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के संविधान के आदर्शों का पालन करते हुए वे पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
स्वागत करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष राजविजय, डॉक्टर धर्म सिंह गौतम, भारत राजभर, दीपक गुप्ता डायमंड, सुरेंद्र राजभर, अमरनाथ चौहान, विशाल भीवंशी, आयुष डायमंड, अभय देव, जयविंद, रामप्रवेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।