चन्दौली
बसंत पंचमी पर कुश्ती दंगल संपन्न
चंदौली। जिले के सकलडीहा क्षेत्र के नोनार (तुलसीआश्रम) में बसंत पंचमी के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें चर्चित पहलवानों ने दाव आजमाए और एक दूसरे को पटखनी देने के लिए लगें रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में परम्परा कुश्ती देखने के ग्रामीणो की भीड़ लगी रही। इस दौरान अतिथियों को माला,साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, नोनार गांव में दशकों से कुश्ती दंगल का आयोजन होता चला आ रहा है। यह आयोजन पहले 15 अगस्त पर होता था। लेकिन अब यह बसन्त पंचमी के दिन हो रहा है। इस दंगल में जिले सहित अन्य जनपद और गैर प्रान्त के पहलवान भी आए थे। यहां हर कुश्ती पर एक निश्चित इनाम आयोजक द्वारा रखा गया था। कुश्ती में पहलवानों के बीच एक दूसरे को पटखनी देने के लिए काफी जद्दोजहद देखी जा रही थी। वहीं, कुश्ती देखने के लिए लोगो मे काफी उत्साह देखा गया और कुश्ती देखने के लिए लोगों का हुजूम सुबह से ही जुटना शुरू हो गया था।