वायरल
बलूच लिबरेशन आर्मी का बड़ा हमला, ट्रेन हाईजैक कर दी चेतावनी
बलूच लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें उन्होंने अपने लड़ाकों की रिहाई और बंधकों की अदला-बदली की मांग की है। यह घटना जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक से जुड़ी है, जो सुबह 9:00 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए निकली थी। दोपहर करीब 1 बजे, जब ट्रेन बोलान जिले के माशकाफ क्षेत्र में पहुंची, तो उग्रवादियों ने इस पर कब्जा कर लिया।
BLA ने इस हमले की पूरी योजना पहले से बनाई थी और ट्रेन को उस स्थान पर हाईजैक किया, जहां पहाड़ी इलाका होने के कारण उसकी रफ्तार पहले से ही धीमी थी। इस क्षेत्र में 17 सुरंगें हैं, जिससे ट्रेन की गति और कम हो जाती है। उग्रवादियों ने नंबर 8 की सुरंग में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ट्रेन का लोको पायलट घायल हो गया।
ट्रेन में पाकिस्तान सुरक्षा बल, पुलिस और आईएसआईएस के एजेंट भी सफर कर रहे थे, जो पंजाब जा रहे थे। इन एजेंटों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन BLA ने ट्रेन पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी सेना ने तुरंत सैनिकों से भरी एक और ट्रेन को हाईजैक वाली जगह भेजा। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक पाकिस्तानी सेना ने 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है, जबकि BLA ने 30 सैनिकों को मारने का दावा किया है।