बलिया
बलिया में रोडवेज बस और मैक्सी कैब में भीषण भिड़ंत, आठ घायल, एक वाराणसी रेफर

खेजुरी (बलिया)। बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर खड़सरा चट्टी (पोखरा मोड़) के पास रोडवेज बस और मैक्सी कैब/जीप में आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर के बाद गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए। घायलों में धीरज श्रीवास्तव (गोरखपुर), विवेक सिंह (गोरखपुर), हनुमान तिवारी (बक्सर), चंद्र भूषण (सीवान), यश गुप्ता (बलिया) शामिल हैं।
सभी को स्थानीय अस्पताल भेजा गया। हनुमान तिवारी की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। दुर्घटना ने अवैध और ओवरलोड सवारी गाड़ियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन बहाल किया और मामले की जांच शुरू की।
Continue Reading