बलिया
बलिया में युवक की आत्महत्या मामले में महिला गिरफ्तार
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में
नगरा। बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक अंकुर सिंह की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। अंकुर ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में दावा किया था कि कुछ लोग उसे दो लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसे न देने पर एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे।
बुधवार को यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में छापेमारी की और आरोपी महिला लालसा देवी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में महिला कांस्टेबल सुषमा की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा, जबकि मामले के अन्य आरोपी अब भी तलाश में हैं।
