बलिया
बलिया में पुलिस मुठभेड़: गौ-तस्करी का इनामी बदमाश गिरफ्तार
अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुबहड़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वांछित अभियुक्त अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव, पुत्र स्व. रामसागर, निवासी दरामपुर थाना फेफना, पर पहले से 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।घटना ग्रिन फिल्ड एक्सप्रेसवे पर जनेश्वर मिश्र सेतु के पास हुई।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया, और मोटरसाइकिल हिकमत अमली से घिरते ही अभियुक्त ने फिर से फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अशोक कुमार यादव के बाएं पैर में गोली लगी।पूछताछ में पता चला कि घायल अभियुक्त अपने साथियों के साथ 10 अक्टूबर की रात को कोतवाली बलिया के निर्माणाधीन ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे पुलिया के पास गायें लादकर बिहार ले जा रहा था। इस दौरान उसके साथी सुनील यादव और कमलेश यादव पकड़े गए थे।
गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि पशु तस्करी के मामले में उसके खिलाफ भी मामला पंजीकृत है और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार भाग रहा था। अशोक कुमार यादव का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
