बलिया
बलिया में पत्रकार सन्मार्ग सेवा सम्मान समारोह, मंडल अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

दावत रेस्टोरेंट में पत्रकार सन्मार्ग सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रसड़ा विधायक के अनुज और छात्र शक्ति इंफ्रा लिमिटेड के डायरेक्टर रमेश सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि निर्भय प्रकाश और समरजीत बहादुर सिंह भी मौजूद थे। मां सरस्वती की छाया प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारों को सन्मार्ग सेवा सम्मान रत्न से नवाजा गया।
सम्मानित पत्रकारों में राष्ट्रीय पत्रकार संघ के मंडल अध्यक्ष हरि नारायण सिंह, मंजय सिंह, संजय बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रणजीत राय, अरविंद तिवारी, समरजीत सिंह, नित्यानंद सिंह, अजय कुमार पाठक, रामेश्वर प्रजापति, रामकृष्ण पप्पू, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव सिंटू, अरविंद गांधी, प्रदीप वर्मा, धनंजय शर्मा आदि शामिल रहे। विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी पांडे ने किया।