बलिया
बलिया में ददरी मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, तीन फरार

बलिया जनपद के ददरी मेला मार्ग पर बुधवार रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। यह मुठभेड़ रात करीब डेढ़ बजे जगरन्नाथ चौधरी तिराहे के पास हुई। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाशों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक घायल बदमाश ने अपना नाम रवि प्रकाश पांडेय उर्फ रोहित पांडेय बताया है, जो परसिया, थाना हल्दी का निवासी है और वर्तमान में सतनी सराय, भृगु आश्रम में रह रहा था। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
फरार बदमाशों की पहचान आशुतोष यादव और आशु यादव के रूप में हुई है, जो भृगु आश्रम और जमुआ के रहने वाले हैं।वहीं, एक अन्य मुठभेड़ में माल्देपुर मोड़ तिराहे के पास मंगलवार रात करीब दो बजे एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह उर्फ रुद्रा सिंह बताया, जो पियरौटा, थाना रेवती का निवासी है। उसके साथी रोहित वर्मा उर्फ सरल, देवरिया खुर्द निवासी, मौका पाकर अंधेरे में फरार हो गया।पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।