बलिया
बलिया में ट्रेन हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

बलिया के बेल्थरारोड इलाके से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नरहीं थाना क्षेत्र के सरितापुर गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद राजभर, जो कि तिरनई खुर्द गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। यह हादसा बेल्थरारोड स्टेशन से आगे सोनाडीह रेलवे ढाले के पास हुआ।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर उभांव पुलिस की पीआरवी 112 टीम पहुंची। मौके पर मौजूद कांस्टेबल कैलाश नाथ ने बताया कि दुर्घटना के बाद भी अरविंद की सांसें चल रही थीं और उन्होंने अपना नाम-पता भी बताया था। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से सीयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।अरविंद के परिजनों को जैसे ही खबर मिली, वे अस्पताल पहुंच गए।
परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले घर से घूमने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा था। साथ ही बताया कि अरविंद मानसिक रूप से कुछ समय से अस्वस्थ था और इलाज चल रहा था।
वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और अविवाहित होने के बावजूद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। मेहनत-मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है। यह हादसा न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरा सदमा है।