बलिया
बलिया पुलिस ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती, सत्यनिष्ठा और सेवा का आह्वान

बलिया। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी दी। अपने संबोधन में उन्होंने पुलिसकर्मियों को गांधी जी के सत्य और अहिंसा मार्ग तथा शास्त्री के साधारण जीवन और राष्ट्र सेवा के आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल को सत्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मचारियों और पुलिस बैंड के सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जनपद के सभी थानों/कार्यालयों में भी दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Continue Reading