अपराध
बर्तन की दुकान में पचास हजार नगदी चोरी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के सुद्धिपूर गिलट बाजार स्थित गुप्ता बर्तन घर मे बीतीरात चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए छत के सहारे ग्रिल को काटकर अंदर दुकान में घुसकर चोरो ने पूरे दुकान में रखे बर्तन को तीतर बितर करते हुए दुकान में रखे बॉक्स में से पचास हजार रुपये ताला तोड़कर चुरा ले गये वही जब दुकान का मालिक कमला प्रसाद गुप्ता निवासी गुरु नानक स्कूल भरलाई जब दुकान खोलने आया तो सभी सामान बिखरा पड़ा देख आश्चर्य चकित हो गया वही दुकान में लगे सीसीटीवी के डीबीआर को भी चोर उठा ले गये, पीड़ित की लिखित सूचना पर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश कर रही है|
Continue Reading