अपराध
बरेसर पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेसर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो अभियुक्त और एक अभियुक्ता शामिल हैं, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। इनमें प्रमुख रूप से मारपीट, धमकी, और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं।
1. हरिओम पुत्र कान्ता जायसवाल
निवासी: ग्राम चकजैनब, थाना बरेसर, गाजीपुर
दर्ज मामले:
मुकदमा संख्या 171/21, धारा 323, 504, 506, 308 भादवि एवं 3(1)(द), 3(1)(घ) एससी/एसटी एक्ट
मुकदमा संख्या 46/24, धारा 323, 504, 506 भादवि
2. सियाराम पुत्र रामदहिन
उम्र: 50 वर्ष
निवासी: ग्राम चौथी बांध, थाना बरेसर, गाजीपुर
दर्ज मामला:
फौजदारी वाद संख्या 206/06, धारा 323, 504 भादवि
3. आशा देवी पत्नी सियाराम
उम्र: 48 वर्ष
निवासी: ग्राम चौथी बांध, थाना बरेसर, गाजीपुर
दर्ज मामला:
फौजदारी वाद संख्या 206/06, धारा 323, 504 भादवि
थानाध्यक्ष बरेसर और उनकी टीम ने अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि ये सभी आरोपी लंबे समय से कानून से बचने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।