वाराणसी
बरसात में हादसों पर लगेगा ब्रेक, खंभों को पहनाया जा रहा प्लास्टिक कवर

वाराणसी। बरसात के मौसम में करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के छित्तुपुर और करौंदी मार्ग पर बिजली के खंभों पर 5 फीट ऊंचा प्लास्टिक कवर लगाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इससे बरसात में खंभों से करंट उतरने की समस्या कम होगी और राहगीरों तथा पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
स्थानीय नागरिक पंकज, डब्लू, प्रकाश और श्यामलाल ने विभाग की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस तरह का कार्य पूरे शहर में युद्ध स्तर पर कराया जाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
गौरतलब है कि हर साल बरसात में खंभों में करंट उतरने से कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं। ऐसे में बिजली विभाग की यह पहल लोगों के लिए राहत भरी साबित हो सकती है।
Continue Reading