चन्दौली
बरसात ने खोली सड़क की पोल, ग्रामीणों का आवागमन बाधित

गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, अधिकारियों पर उठे सवाल
चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के गंजख्वाजा से होकर बसनी गांव तक जाने वाली मुख्य मार्ग पर इन दिनों जल जमाव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के गंजख्वाजा, बसनी, रामपुर, कोरी, सदलपुरा, बस रतिया सहित तमाम गांव के लोग गंजख्वाजा-बसनी मार्ग से आवागमन करते हैं। लेकिन यह सड़क वर्षों से पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। ऊपर से हो रही बरसात के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। आए दिन आवागमन करते समय ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इसको लेकर राजकुमार यादव, राजेंद्र पाल, श्याम बिहारी, केदार यादव, राम सुभाष, संतोष कुमार, विकास यादव सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।