Connect with us

दुनिया

बनी महिला एक साथ 2 पुरुषों के बच्चों की मां !

Published

on

महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. दोनों बच्चे 8 महीने के हो गए तो DNA टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट के नतीजे चौंकानेवाले आए. दोनों बच्चों के पिता अलग–अलग निकले. महिला ने बताया कि एक ही दिन में उन्होंने दो अलग-अलग पुरुषों के साथ संबंध बनाए थे. एक डॉक्टर ने इस केस के बारे में बताया है.

19 साल की एक युवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. खास बात यह है कि दोनों बच्चे के पिता अलग-अलग हैं. दरअसल, युवती ने दोनों पुरुषों के साथ एक ही दिन संबंध बनाए थे. हालांकि, दो अलग-अलग पुरुषों से एक साथ प्रेग्नेंट हो जाने की घटना बेहद रेयर होती है.

मामला पुर्तगाल के गोयस राज्य का है. यहां के मिनेरोस शहर में एक युवती ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. मां ने अपनी पहचान जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि दोनों बच्चे जब 8 महीने के हो गए तो उन दोनों का DNA टेस्ट करवाया गया.

टेस्ट के रिजल्ट चौंकानेवाले थे. जिस शख्स को दोनों बच्चों का पिता माना जा रहा था, असल में सिर्फ एक ही बच्चा उनका था. दूसरे बच्चे का रिपोर्ट निगेटिव आया.
युवती ने बताया- मुझे याद आया कि मैंने उसी दिन दूसरे शख्स के साथ भी संबंध बनाया था. इस शख्स का DNA दूसरे बच्चे के DNA से मैच कर गया. इन नतीजों को देखकर मैं चौंक गई थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसा भी हो सकता है और जबकि दोनों बच्चे बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं.

हालांकि, बर्थ सर्टिफिकेट में एक ही शख्स को दोनों बच्चों का पिता बताया गया है. उन्होंने कहा- वे ही दोनों बच्चों की देखभाल करते हैं. दोनों बच्चों के पालन-पोषण में वह बहुत मदद करते हैं.

Advertisement

असामान्य गर्भावस्था पर रिसर्च कर रहे डॉ टुलियो जॉर्ज फ्रेंको ने बताया कि दुनियाभर में अब तक सिर्फ ऐसे 20 मामलों की ही जानकारी मिली है, जिसमें जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग हैं. वैज्ञानिकों की भाषा में इस कंडिशन को heteroparental superfecundation कहा जाता है.

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page