वाराणसी
बनारस से गायब हुई अवंतिका पटना में मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

वाराणसी के सुंदरपुर इलाके में बुआ के घर से लापता हुई अवंतिका कुमारी को चितईपुर पुलिस ने पटना से सकुशल बरामद कर लिया है। चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अवंतिका, जो पटना के बैली रोड की निवासी हैं, अपने रिश्तेदारों से मिलने वाराणसी आयी थीं। 29 जुलाई को उनकी बहन सोनी तिवारी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस के जरिए अवंतिका की लोकेशन ट्रेस की। टीम ने पटना पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बरामद किया और वापस वाराणसी लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के चलते यह सफलता मिली है, जिससे परिजनों में राहत की सांस है।
Continue Reading