वाराणसी
बनारस रेलवे स्टेशन का हुआ निरीक्षण

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बनारस रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुख सुविधाओं की समीक्षा एवं सुधार करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के नवनियुक्त अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी बी रामाश्रय पाण्डेय एवं मंडलीय अधिकारियों समेत रविवार को वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी,मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) दुष्यंत सिंह,मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह, वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।
बनारस रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सेकेण्ड इंट्री ,नये स्टेशन भवन , सर्कुलेटिंग एरिया , सुंदरीकृत तालाब, धरोहर के रूप में सज्जित छोटी लाइन के इंजन , साधारण यात्री हाल ,कोच गाइडेंस सिस्टम , डिजिटल चार्टिंग सिस्टम, ऑटो एनौन्समेंट सिस्टम , एस्केल्टर ,प्लेटफॉर्म संख्या-8 पर स्थापित विभिन्न कार्यालयों ,स्टेशन के निकास एवं प्रवेश द्वार,फूड प्लाजा , विभिन्न श्रेणियों के वातानुकूलित लाउन्ज, उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, वातानुकूलित महिला एवं वातानुकूलित पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर,पूछ- ताछ काउंटर ,दिव्यांग शौचालय,ए टी एम एवं सामान्य यात्री हाल में स्थापित शिवगंगा स्वरूप की प्रतिमा से प्रवाहित झरना तथा एक स्टेशन एक उत्पाद मुहिम के अंतर्गत यात्री हाल में लगे आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी स्टाल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । अपर महाप्रबंधक महिला वातानुकूलित लाउन्ज में बेबी फीडिंग कक्ष को ब्लैक फ़िल्म युक्त ग्लास से कवर करने, कक्ष में फर्नीचर बढ़ाने,फूड प्लाजा की साफ-सफाई को और उन्नत करने , स्टेशन पर लगे 5S प्रमाणन बोर्ड को बोल्ड और बड़ा कराकर विजिबल स्थान पर लगाने, पैदल उपरिगामी के सीढियों के रेलिंग को कवर करने , प्रतीक्षालयों के दरवाजों को मेंटेनेंस करने का सुझाव दिया । इसके अतिरिक्त अपर महाप्रबंधक ने सामान्य वातानुकूलित लाउन्ज में यात्रियों से सीधा संवाद कर उनकी संतुष्टि का संज्ञान लिया ।
इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के साथ बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्टेशन मास्टर कक्ष,रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,पार्सल कार्यालय, अनारक्षित टिकट काउन्टर, पूछताछ काउन्टर तथा प्रथम इन्ट्री के स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और रख-रखाव के विषय में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
अंत मे अपर महाप्रबंधक ने बनारस स्टेशन के वी आई पी लाउन्ज में वाराणसी के शाखाधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों यथा बनारस- प्रयागराज रामबाग, वाराणसी सिटी-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यो की प्रगति एवं यात्री सुख सुविधा उन्नयन कार्यों की समीक्षा बैठक की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर उच्च गुड़वत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया ।