वाराणसी
बनारस में मिला वर्षों से बंद पुराना मंदिर, पूजा शुरू करने की मांग

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के बाद मौके पर पहुंचे सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मदनपुरा इलाके में एक मकान के अंदर वर्षों पुराना मंदिर बंद मिलने का मामला सामने आया है। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है और जिस मकान में मंदिर मिला है, उसमें भी वर्ग विशेष के लोग रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट वायरल होने के बाद सोमवार देर शाम सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मंदिर खोलने की मांग की।
40 वर्षों से बंद है मंदिर
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मदनपुरा में मंदिर के बंद होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मंदिर में वर्षों से ताला बंद है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह मंदिर लगभग 40 वर्षों से बंद पड़ा है और इसमें पूजा-पाठ नहीं हो रहा है।
प्रशासन ने स्थिति संभाली
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर वर्षों से बंद है और इसको लेकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की मांग की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
नगर निगम से मांगी जा रही जानकारी
अजय शर्मा का कहना है कि मंदिर और मकान के स्वामित्व को लेकर नगर निगम से जानकारी हासिल की जा रही है। साथ ही, मेयर और स्थानीय विधायक से भी इस मामले में वार्ता की गई है। उनका कहना है कि मंदिर का इतिहास और वर्तमान स्थिति स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की गतिविधि से बचें जिससे माहौल खराब हो। फिलहाल मामले की जांच जारी है।