Connect with us

वाराणसी

बनारस बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव में 49 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 22 को मतदान

Published

on

वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक 20 पदों पर 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान प्रत्याशियों ने परिसर में जुलूस निकाला और नारेबाजी की।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष असफाक अहमद ने सदस्यों क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा और सहयोगी प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल के साथ नामांकन समय समाप्त होने के बाद पेटिका को खोली। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर सात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर पांच, उपाध्यक्ष पर राघवेंद्र नारायण दूबे सहित चार लोगों ने दाखिल किया, महामंत्री पर पांच, कोषाध्यक्षपर चार, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर चार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय व प्रकाशन पर तीन, आए व्यय निरीक्षक पर तीन, सदस्य प्रबंध समिति 15 वर्ष से ऊपर के 6 पद पर 7 और 15 वर्ष से कम अनुभव के 6 पद पर भी 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 14 को नामांकन पत्रों की जांच और 15 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी। 22 को सुबह 10 से 4 मतदान और 23 को मतगणना होगी। नामांकन के अंतिम दिन होने के कारण बनारस बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव भी पारित किया था। मतदान में 5105 मतदाता भाग लेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa