Connect with us

वाराणसी

बनारस प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

Published

on

वाराणसी। मौसम के बदलते मिजाज के बीच वाराणसी में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। मार्च के अंत में ही तापमान तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है। शनिवार को वाराणसी प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला बन गया। अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रयागराज सबसे गर्म, वाराणसी दूसरे स्थान पर
प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी का अहसास प्रयागराज में हुआ, जहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी केवल 0.1 डिग्री से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहा। मार्च के महीने में ही तापमान का यह स्तर सामान्य से अधिक है, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

तीखी धूप और सुस्त हवाओं ने किया परेशान
शनिवार को वाराणसी में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिनभर चिलचिलाती धूप के बीच गर्मी का असर साफ महसूस किया गया। हवा की गति महज 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही, जिससे गर्मी और भी ज्यादा महसूस हुई। शाम तक हवा में नमी गिरकर 20 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिससे वातावरण में रूखापन बढ़ गया।

आने वाले दिनों में और चढ़ेगा पारा
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वाराणसी में अगले सात दिनों तक मौसम साफ रहेगा। बादल छाने या बारिश की कोई संभावना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि आज से तापमान में 4-5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ने की उम्मीद है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

गर्मी से बचाव की सलाह
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि बढ़ती गर्मी में विशेष सावधानी बरतें। धूप में निकलने से पहले सिर को ढकें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और दिन के सबसे गर्म समय में बाहर निकलने से बचें। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa