वाराणसी
बनारस घराने की संगीत परम्परा को युवा पीढ़ी को संगीत की शैलियों को वर्कशॉप के माध्यम से जागरूक
वाराणसी| बनारस घराने की संगीत परम्परा को सहेजने एवं आज की युवा पीढ़ी को संगीत की विभिन्न शैलियों को वर्कशॉप के माध्यम से जागरूक करने के लिए स्पीक मैके और सिडबी के संयुक्त तत्वाधान एक पत्रकार वार्ता का आयोजन राजघाट स्थिति बसंत कॉलेज में किया गया। पत्रकार वार्ता में सभी का स्वागत प्राचार्य प्रो अलका सिंह ने किया। उक्त अवसर पर स्पीक मैके उत्तरप्रदेश के चेयर पर्सन उमेश चंद्र सेठ ने बताया कि स्पीक मैके और सिडबी के संयुक्त तत्वाधान में आज की युवा पीढ़ी को बनारस की घरानों की गायकी तबला वादन एवं शहनाई को लगभग 24 कार्यशालाओ के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। उक्त अवसर पर सिडबी के वी एस वी राव डॉ आर के सिंह मनीष सिन्हा ने आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला। स्पीक मैके के फाउंडर डॉ किरण सेठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में बताया। पत्रकार वार्ता में डॉ समरेंद्र सिंह, डॉ मधु शुक्ला, शांभवी शुक्ला श्रेयस शुक्ला वीना सेठ आदि उपस्थित रहें। धन्यवाद डॉ शुभा सक्सेना ने दिया।