Connect with us

वाराणसी

बदलते परिवेश के अनुरूप पारिवारिक आदर्शों और मूल्यों में बदलाव आवश्यक – प्रो मिथिलेश सिंह

Published

on

वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के पूर्व दिवस पर “बदलते परिवेश में परिवार की भूमिका व दायित्व” विषय पर वैचारिक विमर्श का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय कॉलेज डीएलडब्लू,वाराणसी में शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रजनीश चंद्र त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पारिवारिक आदर्शों व मूल्यों में सकारात्मक बदलाव आवश्यक है ।समाजशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर कुमुद सिंह ने कहा कि परिवार की भूमिका को कोरोनावायरस के दौरान इसके द्वारा दिये गए सुरक्षा से जोड़कर देखे जाने की जरूरत है। समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शोभा प्रजापति नेअपने वक्तव्य में कहा कि मानव द्वारा रचित विभिन्न संस्थाओं में परिवार एक अद्वितीय संस्था है जो मानव को एक सामाजिक प्राणी बनाता है तथा हर विपरीत परिस्थिति में सुरक्षा देता है।
दूसरी ओर बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय के बौद्ध अध्ययन केंद्र द्वारा “वैश्विक शांति में बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवम अध्यक्ष डा दुष्यंत सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए आर्य सत्य तथा अष्टांगिक मार्ग को अपनाकर हम संसार की सभी समस्याओं का समाधान तथा वैश्विक शांति की स्थापना कर सकते हैं।बौद्ध अध्ययन केंद्र द्वारा छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।जिसमें प्रथम ,द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने कहा कि हमें अहम त्याग कर और सभी को अपना कर तथा अधिकारों के साथ कर्तव्यों के समन्वय को बना कर ही हम परिवार की निरंतरता तथा उसकी खूबसूरती को बनाए रख सकते हैं।बदलते परिवेश में निश्चित रूप से हमें अपने मूल्यों व आदर्शों को पूरी तन्मयता से संरक्षित तथा संवर्धित करना है। कार्यक्रम में विषय की स्थापना समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ आभा सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती दुर्गा गौतम तथा धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रमा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा कल्याण अधिष्ठाता एवम् गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक एवम् राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह,मुख्य कुलानुशासक एवम् हिंदी विभाग की अध्यक्ष डा अर्चना सिंह सहित विभिन्न विषयों के प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page