गाजीपुर
बड़ा महदेवा मंदिर परिसर में फैली गंदगी से श्रद्धालु परेशान, नगर पालिका की लापरवाही उजागर
गाजीपुर। नगर पालिका की सफाई व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित अति प्राचीन बड़ा महदेवा मंदिर और घाट के आसपास कूड़े-कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भोर 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार बना रहता है, लेकिन रास्ते में फैली गंदगी और बदबू उनकी आस्था को आहत कर रही है। श्रद्धालुओं ने कहा कि “नगर पालिका प्रशासन की आंखों पर पट्टी बंधी है। महादेव के दर्शन के लिए आम जनता से लेकर अधिकारी तक इसी मार्ग से गुजरते हैं, पर किसी का ध्यान इस गंदगी की ओर नहीं जाता।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार लिखित शिकायतें देने के बावजूद नगर पालिका ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। कई-कई दिनों तक कचरा ज्यों का त्यों पड़ा रहता है, जिससे आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है।
मंदिर आने वाले भक्तों ने भी जय देश समाचार पत्र से बातचीत में आंसू भरी आंखों से अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि धार्मिक स्थल के पास इस तरह की स्थिति बनी हुई है।
श्रद्धालुओं और नागरिकों ने जय देश समाचार पत्र के माध्यम से प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि बड़ा महदेवा मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त हो सके और श्रद्धालुओं को राहत मिले।
स्थानीय नागरिकों ने जय देश समाचार पत्र की पहल की सराहना करते हुए आशा जताई कि अब प्रशासन इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेगा।
